गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Kanagana Ranaut on farmers Protest
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (07:39 IST)

किसान आंदोलन पर कंगना ने कसा तंज, कविता के जरिए 'भारत बंद' पर कही बड़ी बात

किसान आंदोलन पर कंगना ने कसा तंज, कविता के जरिए 'भारत बंद' पर कही बड़ी बात - Kanagana Ranaut on farmers Protest
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक कविता के जरिए किसान आंदोलन पर तंज कसा है। 
उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही खत्म करते हैं।'
 
उल्लेखनीय है कि कंगना ट्विटर के जरिए किसान आंदोलन पर लगातार सवाल उठा रही है। इस बीच उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए कुछ टिप्पणियां कीं जो लोगों को नागवार गुजरी। इस महिला ने उन्हें करारा जवाब किया।
इस मामले पर उनका पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ जबरदस्त ट्वीट वॉर भी हुआ। बाद में कंगना को ट्वीट हटाना पड़ा हालांकि इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नजर नहीं आया।
ये भी पढ़ें
किसानों के भारत बंद समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...