शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers' movement continues, traffic partially affected on Jaipur-Delhi National Highway
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (20:39 IST)

किसानों का आंदोलन जारी, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक प्रभावित

किसानों का आंदोलन जारी, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक प्रभावित - Farmers' movement continues, traffic partially affected on Jaipur-Delhi National Highway
जयपुर। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को भी आंशिक अवरुद्ध रखा, जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है।

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यहां जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा बंद कर रखा है, हालांकि दिल्ली से जयपुर मार्ग पर यातायात जारी रहा।

माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने बताया कि रविवार को किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी आंदोलनरत किसानों ने प्रण लिया है कि शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में सैकड़ों लोग और बहुजन समाज के कई लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए शाहजहांपुर सीमा पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती।

अमरा राम ने कहा कि सभी किसान संगठनों की समन्वय समिति जो रणनीति तय करेगी उसी के अनुसार आंदोलन अपना रुख तय करेगा। शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड ने बताया कि सीमा पर रविवार को भी आंदोलनरत किसानों का जमावड़ा जारी रहा।

उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है, जबकि दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की सीमा के पास प्रदर्शन से लौटे किसान ने की खुदकुशी