रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. PM Modi in Gurudwara Rakab Ganj Sahib
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (10:54 IST)

किसान आंदोलन के बीच गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि (देखिए फोटो)

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज में रविवार को अचानक पहुंचे और सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिखों के नौवें गुरु की शनिवार को पुण्यतिथि थी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और उनके गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचने के दौरान ना तो कोई पुलिस बंदोबस्त किया गया और ना ही आमजन के लिए यातायात अवरोधक लगाए गए थे। गुरु तेग बहादुर की पार्थिव देह का गुरुद्वारा रकाबगंज में अंतिम संस्कार किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली में स्थित सिखों के इस अहम तीर्थस्थल पर मत्था टेकना ऐसे समय में महत्वपूर्ण है, जब खासकर पंजाब के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा,  आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज में प्रार्थना की जहां जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी पवित्र शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मैं गुरु कृपा और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया भावना से बहुत अधिक प्रेरित हूं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, किसानों की मदद के लिए पंजाब से पहुंचे डॉक्टर और नर्स