गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers disrupt KMP Expressway in Haryana
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मार्च 2021 (15:25 IST)

Farmer Protest: किसानों ने हरियाणा में केएमपी एक्सप्रेस-वे को बाधित किया

Farmer Protest: किसानों ने हरियाणा में केएमपी एक्सप्रेस-वे को बाधित किया - Farmers disrupt KMP Expressway in Haryana
चंडीगढ़। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की सीमा पर अपने आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को हरियाणा में 6 लेन वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कुछ स्थानों पर बाधित किया। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने एक्सप्रेस-वे बाधित करने का आह्वान किया था। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे 136 किलोमीटर लंबा है।
भारतीय किसान यूनियन (दाकुंडा) के महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा कि हम केएमपी को बाधित करेंगे लेकिन आपात सेवा में लगे वाहनों को जाने दिया जाएगा। हरियाणा के सोनीपत जिले के किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को केएमपी एक्सप्रेस-वे के बीचोबीच खड़ा कर जाम लगा दिया। सोनीपत में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के वापस होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम पीछे नहीं हटेंगे। किसानों ने पलवल जिले में भी प्रदर्शन किया। (भाषा)