मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. मुजफ्फरनगर में खाप चौधरियों की आपात बैठक, किसान आंदोलन का करेंगे समर्थन
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (22:07 IST)

खाप चौधरियों की आपात बैठक, किसान आंदोलन का करेंगे समर्थन

Khap Chowdhury | मुजफ्फरनगर में खाप चौधरियों की आपात बैठक, किसान आंदोलन का करेंगे समर्थन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खाप चौधरियों ने आज सोमवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। यह बैठक शोरम चौपाल में हुई है और खाप चौधरियों ने निर्णय लिया है कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन का खुले दिल से समर्थन करेंगे।
खाप चौधरियों ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों के सम्मान पर अब बात आ गई है जिसके चलते खाप चौधरी 17 दिसंबर 2020 को दल-बल के साथ किसान आंदोलन में कूच करेंगे।

कृषि कानून को लेकर दिल्ली यूपी गेट पर पिछले 19 दिनों से किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं। कृषि कानून वापस लेने की मांग पर सरकार और किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।
इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की ऐतिहासिक शोरम गांव-चौपाल पर खाप चौधरियों की एक आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में किसानों को 10 खाप चौधरियों ने अपना समर्थन देने के साथ-साथ 17 दिसंबर को यूपी गेट पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने की घोषणा की है।
 
इन खाप चौधरियों की आपातकालीन बैठक में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत व देशवाल खाप के चौधरी सरणवीर सिंह के साथ दर्जनों खाप के चौधरी मौजूद रहे। इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत का कहना है कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब तक केंद्र सरकार इसी बिल को वापस नहीं लेती, तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें
अयोध्‍या में लगेगा 'अवाम का सिनेमा', फ्री में घर बैठे ऑनलाइन देखने का मिलेगा मौका...