गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. टीकरी बॉर्डर पर महिला प्रदर्शनकारी से रेप के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा की सफाई- हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 मई 2021 (00:43 IST)

टीकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर रेप के मामले में NCW ने योगेंद्र यादव और उग्रहन को भेजा नोटिस

Tiki Border | टीकरी बॉर्डर पर महिला प्रदर्शनकारी से रेप के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा की सफाई- हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के निकट टीकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर 26 वर्षीय महिला कार्यकर्ता के साथ कथित यौन उत्पीड़न की खबरों को लेकर मंगलवार को 'स्वराज इंडिया' पार्टी के नेता योगेंद्र यादव और किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्रहन को नोटिस जारी किया।

 
आयोग ने एक बयान में कहा कि टीकरी बॉर्डर पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में आई हैं। ऐसा आरोप है कि योगेंद्र यादव और संयुक्त किसान मोर्चा के कई दूसरे प्रदर्शनकारी इस घटना के बारे में अवगत थे, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी।

 
उसने बताया कि यादव को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि उन्होंने पुलिस को सूचना देने में विलंब क्यों किया? आयोग ने उग्रहन को नोटिस जारी कर कहा है कि वे इस मामले में स्पष्टीकरण दें और इसकी सूचना दें कि आंदोलन से जुड़ी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
 
संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को इन खबरों की पृष्ठभूमि में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर उसके यहां बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करने नीति है। मोर्चा ने यह भी कहा था कि वह इन आरोपों की जांच करेगा कि इसके कुछ नेताओं को महिला कार्यकर्ता के कथित यौन उत्पीड़न की जानकारी थी जिसकी बाद में हरियाणा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के कारण मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
एक्सप्लेनर:18 प्लस के वैक्सीनेशन के साथ दूसरी डोज का भी संकट हुआ खड़ा,वैक्सीनेशन नीति पर भी उठे सवाल