एक था टाइगर की कहानी
- वेब दुनिया डेस्क
बैनर : यशराज फिल्म्स निर्माता : आदित्य चोपड़ा निर्देशक : कबीर खान संगीत : सोहेल सेन कलाकार : सलमान खान, कैटरीना कैफ रिलीज डेट : 15 अगस्त 2012 एक था टाइगर इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है, जिसका इंतजार सलमान खान के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। बॉलीवुड में यह माना जा रहा है कि यह फिल्म आय के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस रोमांटिक थ्रिलर में सलमान एक सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आएंगे और उनकी प्रेमिका के रोल में हैं कैटरीना कैफ।