1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD

केट अपटन : बर्फीले अंटार्कटिका में सेक्सी बिकनी शूट

केट अपटन
सुपर सेक्सी बिकनी मॉडल केट अपटन ने अमेरिकी पत्रिका 'स्पोर्ट्‍स इलेस्ट्रेटेड के स्विम शूट अंक के लिए अंटार्कटिका के - 35 डिग्री ठंडे माहौल में स्विम सूट पहनकर फोटो शूट करवाया

सुपर मॉडल का कहना है कि यह कमाल का अनुभव था। कपड़े उतारने के बाद उन्हें काफी देर तक अपने शरीर के सुन्न हो जाने का एहसास होता रहा
स्पोर्ट्‍स इलेस्ट्रेटेड के फोटोग्राफर का कहना था कि वे इस हॉट शॉट के लिए वह शूटिंग के लिए पृथ्वी की छोर तक जाना चाहते थे और केट से बढिया फीगर दुनिया में किसी का नहीं है। लेकिन गौरतलब है कि पिछले दिनों केट अपने बड़े स्तनों से परेशान थी और उन्हें घटाने के लिए सर्जरी की सोच रही थीं।

स्पोर्ट्‍स इलेस्ट्रेटेड की वेबसाइट के मुताबिक 20 वर्षीय अपटन ने कहा कि अंटार्कटिका में बहुत ठंड थी और वहां शूट करवाना काफी दर्दभरा अनुभव था। जहां केट टू पीस बिकनी में शॉट दे रही थी वहीं कैमरा क्रू गर्म कपड़ों के बाद भी ठंड से कांप रहा था।

सुपर मॉडल का कहना है कि यह कमाल का अनुभव था। कपड़े उतारने के बाद उन्हें काफी देर तक अपने शरीर के सुन्न हो जाने का एहसास होता रहा। केट अपटन ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे कठिन फोटो शूट था। मैं फ्लोरिडा से हूं और मेरे लिए वहां का अनुभव बड़ा दुखदायी रहा।