1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

श्रुति हसन डी डे में बनी हैं सेक्स वर्कर

बॉलीवुड
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक कमल हसन की बेटी श्रुति हसन अपनी आने वाली फिल्म डी डे में सेक्स वर्कर के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत करती नजर आएंगी। बॉलीवुड दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिशों में लगी श्रुति हसन, निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बोल्ड किरदार निभा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी 50-50’ में वीना मलिक ने भी इसी ‍तरह का एक किरदार निभाया है।



डी डे एक ऐसे दो भारतीय रॉ ऐजेंटो की कहानी है, जिन्हें भारत सरकार द्वारा एक अंडरवर्ल्ड डॉन को लाने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है। रॉ एजेट की भूमिका में अर्जुन रामपाल और इरफान खान दिखाई देंगे जबकि ऋषि कपूर ने दाउद इब्राहीम से मिलता-जुलता किरदार निभाया है। डी डे 19 जुलाई को रिलीज होगी।(भाषा)