• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (13:22 IST)

'आप' विपक्ष में बैठेगी, किसी को समर्थन नहीं

आम आदमी पार्टी
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए न तो किसी को समर्थन देगी और न किसी से समर्थन लेगी। पार्टी विपक्ष में बैठेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनावों पर पार्टी के नेताओं की यहां हुई बैठक के बाद पटपड़गंज सीट से चुनाव जीतने वाले मनीष सिसोदिया ने बताया कि चुनाव परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता ने पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और वह इस भूमिका को निभाएगी।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने खंडित जनादेश दिया है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। अगर वह सरकार बनाना चाहती है तो बनाए लेकिन 'आप' का फैसला है कि वह सरकार बनाने के लिए न तो किसी को समर्थन देगी और न किसी से समर्थन लेगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दोबारा चुनाव ही एकमात्र विकल्प है और पार्टी दोबारा चुनाव के लिए तैयार है। यह पूछने पर कि क्या वे सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन देगे? सिसौदिया ने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए भाजपा या कांग्रेस किसी से कोई गठजोड़ नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 5.30 बजे 'आप' विधायक मंडल की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। (वार्ता)