गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

दिल्ली चुनाव, आप के वीडियो में शराब की बोतलें...

नई दिल्ली से श्रवण शुक्ल

दिल्ली चुनाव, आप के वीडियो में शराब की बोतलें... -
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले यू ट्यूब वेबसाइट पर एक वीडियो से सनसनी फैल गई। आप कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए इस वीडियो में शराब की बोतलों से भरे बैग दिखाए गए हैं। इस वीडियो में यह दावा किया गया है ‍कि इन बोतलों को वोटरों को लुभाने के लिए रखा गया है।

इस विडियो को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता ने बनाया है और पार्टी के पेज पर डाला है।

यह विडियो बादली गांव के आंबेडकर तिकोना पार्क में एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास से बनाया गया है। इसमें यह दावा किया गया है कि एक संदिग्ध वैन से कई बैग उतारे जाने के बाद लोगों ने इन बैगों को खोलने की मांग की। तलाशी के बाद हर बैग में शराब की बोतलें मिलीं।

जिस कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास से या विडियो बनाया गया, उसके पीछे के एक घर में भी ऐसे कई बैग मिले। इस वीडियो में वैन का नंबर भी कैद हो गया है। जल्द ही पुलिस वहां पहुंच गई और शराब की बोतलों को जब्त कर लिया।