अरविंद केजरीवाल बोले, मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति, व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस की टुकड़ियों को हटा दिया गया है
Arvind Kejriwal's security: आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे शुद्ध राजनीति करार दिया। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा (security) का राजनीतिकरण किया गया है।
दूसरी ओर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल को पंजाब पुलिस की सुरक्षा बहाल करने और उनकी सुरक्षा का ऑडिट कराने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta