बड़ा खुलासा, 60 प्रतिशत से ज्यादा AAP विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
नई दिल्ली। मंगलवार को आए दिल्ली चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में निर्वाचित 70 में से 43 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेकिन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नवनिर्वाचित विधायकों में 50 प्रतिशत ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 62 में से 38 (61 प्रतिशत) और भाजपा के 8 में से 5 विधायकों ने हलफनामे में अपने विरुद्ध गंभीर मामलों की जानकारी दी है।
इनमें से 37 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिनमें बलात्कार, हत्या का प्रयास, महिलाओं पर अत्याचार आदि मामले हैं।
नामांकन-पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशियों के चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित 70 में से 52 विधायक करोड़पति हैं जबकि 2015 में इनकी संख्या 70 में से 44 थी। आप के 62 में से 45 और भाजपा के 8 में से 7 विधायक करोड़पति हैं यानी इनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपए से अधिक है।
आप के 62 विधायकों की औसतन संपत्ति 14.96 करोड़ रुपए हैं और भाजपा के 8 विधायकों की औसतन संपत्ति 9.10 करोड़ रुपए हैं।