गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Manoj Tiwari attacks Kejriwal on Hanuman Bhakti
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (14:34 IST)

मनोज तिवारी ने दिखाया हनुमान भक्त केजरीवाल का सच, AAP नेता ने दिया करारा जवाब

मनोज तिवारी ने दिखाया हनुमान भक्त केजरीवाल का सच, AAP नेता ने दिया करारा जवाब - Manoj Tiwari attacks Kejriwal on Hanuman Bhakti
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाकर पूजा करने को लेकर तकरार हो गई।
 
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान के एक दिन पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर पूजा की थी। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसा है और कहा है कि केजरीवाल ने मंदिर जाकर हनुमान जी को अशुद्ध किया।
 
उन्होंने कहा कि वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के, उसी हाथ से माला लेकर, क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।
 
मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अरविंद केजरीवाल का वीडियो भी लगाया है और लिखा है, 'देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!'
 
उन्होंने कहा, 'वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के, उसी हाथ से माला लेकर, क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।'
 
मनोज तिवारी ने अपने ट्विवटर एकाउंट पर अरविंद केजरीवाल का वीडियो भी लगाया है और लिखा है, 'देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!'
 
केजरीवाल ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।
ये भी पढ़ें
विश्वभर में पैर पसारता Corona virus, 34,800 से अधिक लोग संक्रमित