शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Manish Sisodiya Questions Amit Shah
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (07:42 IST)

अमित शाह को मनीष सिसोदिया का जवाब, स्कूल देख रहे थे या दूरबीन से आसमान

अमित शाह को मनीष सिसोदिया का जवाब, स्कूल देख रहे थे या दूरबीन से आसमान - Manish Sisodiya Questions Amit Shah
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वह भाजपा शासित राज्य का कोई एक सरकारी स्कूल दिखाएं जिसकी तुलना राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल की से की जा सकती है। सिसोदिया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शाह दिल्ली के स्कूल देख रहे थे या दूरबीन से आसमान। हमने हाल में न सिर्फ नए स्कूल बनाए हैं बल्कि पुराने स्कूलों की मरम्मत भी कराई है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ‍अमित शाह ने आप पर हमला करते हुए पूछा था कि दिल्ली सरकार ने कितने स्कूलों का निर्माण कराया है? शाह को जवाब देते हुए सिसोदिया ने शाह से कहा कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में नए बने उत्कृष्ट विद्यालय को आकर देखें।
 
उन्होंने शाह को चुनौती दी कि वह दिल्ली के स्कूलों के मानकों के अनुरूप भाजपा शासित राज्यों का एक स्कूल दिखाएं।
 
सिसोदिया ने कहा, क्या भाजपा के 7 सांसदों ने जनता के लिए काम किया है? उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को जुमला में नहीं पड़ना चाहिए और अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमले के मुद्दे पर भ्रमित नहीं होना चाहिए।
 
अमित शाह की टिप्पणी कि दिल्ली सरकार की मुफ्त वाई-फाई खोजने में फोन की बैटरी खत्म हो जाती है पर पलटवार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह इससे चिंतित है क्योंकि अगर भारत के गृहमंत्री के फोन की बैटरी खत्म हो गई तो देश रुक जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्रणाली है जिसमें 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है, मेरा उनसे आग्रह है कि वे उससे हमेशा फोन चार्ज करें क्योंकि बंद पड़े फोन से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें
PayTM भुगतान बैंक का खुलासा, 3,500 नंबरों से होता था फ्रॉड, गृह मंत्रालय को सौंपी लिस्ट