सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. bjp_attacks_kejriwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (09:39 IST)

भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ नया विज्ञापन, 'आप' भड़की

भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ नया विज्ञापन, 'आप' भड़की - bjp_attacks_kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में कड़ा मुकाबला है जिसके चलते भाजपा ने पोस्टर और विज्ञापन वार झेड़ रखा है। शुक्रवार के बाद आज एक बार फिर दिल्ली के अखबारों में केजरीवाल पर हमले को लेकर भाजपा का एक विज्ञापन छपा है।
 
भाजपा ने केजरीवाल के धरने को लेकर एक कार्टून विज्ञापन छपा है। भाजपा ने कॉर्टून वाला ये विज्ञापन केजरीवाल पर हमले को लेकर छपवाया है। इस विज्ञापन में टोपी और मफलर पहने एक व्यक्ति को राजपथ पर परेड के बीच खड़ा दिखाया गया है। आसमान में फ्लाईपास्ट करते एयरक्राफ्ट, परेड करते जवानों के बीच मफलर पहने और झाड़ू लिए हाथ में एक व्यक्ति उल्टी तरफ से खड़ा दिखाया गया है।
 
वहीं इस विज्ञापन में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी को भी दिखाया गया है। भाजपा की तरफ से जारी यह विज्ञापन की तीसरी किश्त है।
 
भराजपा ने इस विज्ञापन में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की उस बात पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने पिछले साल 26 जनवरी का प्रोग्राम बिगाड़ ने की बात कहीं थी और इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें निमंत्रण न देने की बात। इसके अलावा इस विज्ञापन में केजरीवाल के अराजक वाले बयान पर भी हमला बोला है।
 
इस विज्ञापन में एक तरफ लिखा है, 'मेरी ना सुनी तो 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बिगाड़ जाऊंगा।' वहीं दूसरी तरफ लिखा है, 'और एक साल बाद वीआईपी. पास की गुहार भी लगाऊंगा।'
  
पहले तो संवैधानिक पद पर होते हुए मुख्यमंत्री महोदय धरने पर जा बैठे. जोश-जोश में होश खो कर बोले..हैं.हम अनार्किस्ट हैं, अराजकता में हमारा विश्वास है. फिर बोले- हमारी मांगे न मानी तो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपद्रव करेंगे..यह खास लोगों का आयोजन है.
 
इस विज्ञापन में नीचे लिखा है, हे आंदोलनकारी..देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं। इस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था। अब देखिए इस साल कैसे पलटी खाई...गणतंत्र दिवस पर वीआईपी पास की आस लगाई। पास न मिला तो अपनी खिन्नता भी न छुपा सके
 
अरे भाई तय कर लो एक बार..आम आदमी हो या वीआईपी.? या आम आदमी के वेश में खास आदमी?
 
भारतीय जनता पार्टी के इस विज्ञापन से आम आदमी पार्टी भड़क गई है। उनके नेताओं ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।
 
गौरतलब है भाजपा पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी पर लगातार कार्टून विज्ञापनों के जरिए हमले कर रही है और उसके निशाने पर सीधे अरविंद केजरीवाल ही हैं। इससे पहले भाजपा ने कार्टून विज्ञापन के जरिए कांग्रेस और आप के बीच चली 49 दिनों की सरकार पर हमला बोला था। जिसमें 'अन्ना को मूर्ती' को माला पहनाने पर विवाद भी खड़ा हो गया था।