दिल्ली गैंग रेप : दोषियों के वकील ने उगला जहर
- स्मृति आदित्य
बड़ी शर्म आती है, बेहद शर्म आनी चाहिए...कि एक पिता है एपी सिंह। दामिनी के दोषियों के वकील एपी सिंह। मुकदमा हार गए लेकिन जली रस्सी की तरह उनका बयान आया और इस तरह आया कि जिसने सुना वह हैरान रह गया। दरअसल यह महाशय एपी सिंह एक चैनल में बहस के लिए बैठे थे। दामिनी केस पर जब एंकर द्वारा इनसे पूछा गया कि अगर दामिनी आपकी बेटी होती तो आप क्या करते। जवाब आया कि मेरी बेटी अगर शादी से पहले किसी लड़के से संबंध बनाती या उसके साथ इस तरह घुमती तो मैं उसे पेट्रोल डाल कर आग लगा देता।सरेआम पूरी दुनिया के समक्ष यह बेशर्म बयान एपी सिंह ने दिया और हद देखिए कि अब तक वह इस बयान पर कायम है।