गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. Noteban, bank, Reserve Bank of India
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (23:01 IST)

नोटबंदी के आखिरी दिन नहीं लगी बैंकों में भीड़

Noteban
मुंबई। बंद हो चुके अधिक मूल्य के नोटों को जमा कराने की 50 दिन की सीमा खत्म होने के दिन आज शहर के कई बैंकों में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी।
निजी क्षेत्र के एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटबंदी के शुरुआती दिनों की तुलना में बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट को जमा कराने के अंतिम दिन आज दक्षिण मुंबई में उनकी शाखा पर कुछ ही लोग आए।
 
उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से बैंकों में स्थिति नियमित दिनों के जैसी ही रही। घाटकोपर निवासी श्यामलाल धुलिया ने कहा कि मैंने नोटबंदी की घोषणा के बाद पहले दो हफ्ते में ही अपना सभी बचत जमा कराया। मैं थोड़ा और धर्य रख सकता था और अंतिम कुछ दिनों में जमा कर सकता था क्योंकि मेरे घर के पास की शाखा में भीड़ नहीं थी। बहरहाल, नकदी निकालने के लिए कतार भी छोटी हो गई। वहीं, कई एटीएम अब भी बंद हैं।
 
धुलिया ने कहा कि उनके घर के पास तीन एटीएम पिछले एक महीने से अनियमित अंतराल पर काम कर रहा है। उपनगर अंधेरी में एक किराना दुकान के मालिक ने कहा, ‘‘एटीएम के बाहर भले ही बहुत ज्यादा भीड़ नहीं हो लेकिन खासकर चालू खाता धारकों के लिए नकदी संकट बना हुआ है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अखिलेश और रामगोपाल को किया पार्टी के बाहर