सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. currency ban in india
Written By

5.70 करोड़ के नए नोट जब्त, आरबीआई अधिकारी गिरफ्तार

5.70 करोड़ के नए नोट जब्त, आरबीआई अधिकारी गिरफ्तार - currency ban in india
नई दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को कथित हवाला ऑपरेटर केवी वीरेंद्र को 2000 रुपए के नए नोटों की शक्ल में जब्त हुए 5.70 करोड़ रुपयों के संबंध में कर्नाटक से उसके परिसर से गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस मामले में आरबीआई अधिकारी के माइकल को भी गिरफ्तार किया है।
 
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने चार बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
सूत्रों ने बताया कि वीरेंद्र को बेंगलुरू की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे पूछताछ के लिए छह दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया।
 
जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र ने इस संबंध में कई लोगों के नाम बताए हैं और सीबीआई उन लोगों से कथित हवाला ऑपरेटर के संबंध के सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि छह दिन की पूछताछ के दौरान सीबीआई वीरेंद्र से उसके परिसर में मिले दस्तावेजों के आधार पर सवाल पूछेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि इन कोषों का स्रोत क्या है। इस पूछताछ से इस कांड में वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के शामिल होने का पर्दाफाश भी हो सकता है। (भाषा)