गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Murder mystery of Bangladeshi mp anawarul azim anar
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (18:21 IST)

क्‍या हनी ट्रैप में फंसे थे बांग्लादेशी सांसद, कौन है वो कातिल हसीना, जिसकी वजह से हुआ इतना खौफनाक हत्‍याकांड?

anawarul azim anar
Murder mystery of Bangladeshi mp anawarul azim anar: बांग्‍लादेश में एक सांसद बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की खाल उतारकर उनकी हड्डियों के टुकड़े कर के बोटियों को थेलियों में पैक कर दिया गया। इस खौफनाक हत्‍याकांड को अंजाम देने के लिए मुंबई से खासतौर से कसाई ले जाया गया था।

बता दें कि इस हत्‍याकांड के कई एंगल सामने आ रहे हैं। एक एंगल 100 करोड़ का सोना है तो दूसरी तरफ इसमें हनी ट्रेप की बात भी सामने आ रही है। भारत और बांग्‍लादेश की जांच एजेंसियां मिलकर इस हत्‍याकांड की जांच कर रही हैं।

क्‍या हनी ट्रेप हुए सांसद : एक अधिकारी के मुताबिक ‘जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए ‘हनी ट्रैप' में फंस गए, जो सांसद के दोस्त की भी करीबी थी। ऐसा लगता है कि महिला ने अनार को न्यू टाउन के फ्लैट में जाने का प्रलोभन दिया था। हमें आशंका है कि वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई' पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर गुरुवार शाम एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस का मानना है कि सांसद को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई और फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी।

क्या 100 करोड़ का सोना है हत्‍या की वजह : टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर उनके ही सहयोगी और दोस्त ने कराई थी। इसके पीछे सोने की तस्करी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रान्च के अनुसार जेनाइदाह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनर की हत्या का मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन है। बताया जा रहा है कि शाहीन बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है और सोने की तस्करी का काम करता है। अख्तरुज्जमां शाहीन अमेरिका चला गया लेकिन उसका बांग्लादेश और भारत में आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान वह गैरकानूनी धंधों में जुड़ गया।

कसाई ने बताई खौफनाक कहानी : बांग्‍लादेश के इस मर्डर के लिए मुंबई से हायर किए गए कसाई ने बर्बर हत्‍या की खौफनाक कहानी सुनाई है। गिरफ्तार आरोपी कसाई जिहाद हौलेदार ने आरोप कुबूल किया है। उसने बताया कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर उसने और अन्य 4 बांग्लादेशी नागरिकों ने सांसद के न्यूटाउन के फ्लैट में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने फ्लैट में पूरे शरीर की खाल उतारी। इसके बाद शरीर का सारा मांस निकाल दिया। सांसद की पहचान मिटाने के लिए मांस को छोटा कर दिया। इसके बाद उन्होंने सब कुछ पॉलीथीन में पैक कर दिया। उन्होंने सांसद की हड्डियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें भी पैक कर दिया।

किसने करवाई हत्‍या : बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार के मुताबिक, कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की सुपारी किलिंग की गई है। इसके लिए 5 करोड़ बांग्लादेशी टका में डील की गई थी। डेली स्टार का दावा है कि सांसद अनवरुल अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था। इसी को लेकर पार्टनर अख्तरुज्मां से उनकी अनबन हो गई थी। सांसद से बदला लेने के लिए अख्तरुज्मां ने बांग्लादेश से दो लोगों को कोलकात भेजा था। इन्होंने किराए के फ्लैट में ही सांसद की हत्या की।

कौन हैं सांसद अनवारुल अजीम : अनवारुल अजीम अनार शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। जो कि जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते चुके हैं। ​​​​​अजीम अनार 12 मई को इलाज के लिए भारत के कोलकाता शहर पहुंचे थे। यहां वो बारानगर में अपने दोस्त गोपाल बिस्वास के घर ठहरे थे। फिर 14 मई को वह बिस्वास को यह बताकर घर से बाहर डॉक्टर से मुलाकात के बाद शाम तक वापस लौट आएंगे। अनवारुल ने इसके बाद टैक्सी ली। शाम को उन्होंने दोस्त को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद से ही वो लापता बताए जा रहे थे।
Edited by Navin Rangiyal