• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Brutal murder of MP In Bangladesh
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (16:38 IST)

सांसद की खाल उतार ली, हड्डियों के छोटे टुकड़े किए, इस खौफनाक हत्‍याकांड के लिए मुंबई से हायर किया था कसाई

murder
Brutal murder of MLA In Bangladesh : बर्बर और खौफनाक हत्‍याओं के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन मर्डर की बात हम कर रहे हैं, वो इतना खौफनाक निकला कि सुनकर न सिर्फ रौंगटे खडे हो जाएंगे बल्‍कि रूह अंदर तक कांप जाएगी।

यह खौफनाक हत्‍या बांग्‍लादेश की है। जिसे मारा गया वो आम आदमी नहीं बल्‍कि बांग्‍लादेश का सांसद था। आइए जानते हैं मर्डर की इस बेहद खौफनाक दास्‍तां के बारे में।

मर्डर से है मुंबई कनेक्‍शन : दरअसल, सांसद की इस हत्‍याकांड के मामले में एक कसाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि सीआईडी और एसटीएफ ने मिलकर इस हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। सीआईडी और एसटीएफ का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अन्य आरोपियों द्वारा विशेष रूप से मुंबई से लाया गया कसाई है। वह मुंबई में रहता था, जो कि अवैध अप्रवासी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिहाद हौलेदार (24) पुत्र जोयनल हवलदार, बराकपुर, थाना- दिघोलिया, जिला- खुलना, बांग्लादेश के रूप में की गई है। जिहाद हवलदार को 2 महीने पहले बांग्लादेश मूल के अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां द्वारा कोलकाता लाया गया था, जो इस योजनाबद्ध वीभत्स हत्या का मास्टरमाइंड है।

कसाई ने बताई खौफनाक कहानी : बांग्‍लादेश के इस मर्डर के लिए मुंबई से हायर किए गए कसाई ने बर्बर हत्‍या की खौफनाक कहानी सुनाई है। गिरफ्तार आरोपी कसाई जिहाद हौलेदार ने आरोप कुबूल किया है। उसने बताया कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर उसने और अन्य 4 बांग्लादेशी नागरिकों ने सांसद के न्यूटाउन के फ्लैट में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने फ्लैट में पूरे शरीर की खाल उतारी। इसके बाद शरीर का सारा मांस निकाल दिया। सांसद की पहचान मिटाने के लिए मांस को छोटा कर दिया। इसके बाद उन्होंने सब कुछ पॉलीथीन में पैक कर दिया। उन्होंने सांसद की हड्डियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें भी पैक कर दिया।

किसने करवाई हत्‍या : बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार के मुताबिक, कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की सुपारी किलिंग की गई है। इसके लिए 5 करोड़ बांग्लादेशी टका में डील की गई थी। डेली स्टार का दावा है कि सांसद अनवरुल अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था। इसी को लेकर पार्टनर अख्तरुज्मां से उनकी अनबन हो गई थी। सांसद से बदला लेने के लिए अख्तरुज्मां ने बांग्लादेश से दो लोगों को कोलकात भेजा था। इन्होंने किराए के फ्लैट में ही सांसद की हत्या की। इसके बाद शव को टुकड़ों में काट दिया गया, दो सूटकेसों में भर दिया गया और निपटाने के लिए एक भारतीय व्यक्ति को सौंप दिया गया।

ऐसे लाश लगाई ठिकाने : बता दें कि ये सारा काम उसी फ्लैट में किया गया, जहां सांसद की हत्या की गई थी। इसके बाद आरोपियों ने मांस और हड्डियों से भरे उन पैकेटों को फ्लैट से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने बाहर आने-जाने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों, विशेष रूप से भांगर के कृष्णमती इलाके में इसे फेंक दिया। अब गिरफ्तारी के बाद इस आरोपी को बारासात कोर्ट भेजा जाएगा। यहां पर उसके बयान को सत्यापित करने और शरीर के अंगों को बरामद करने के लिए पीसी रिमांड पर लिया जाएगा। अब तक शव के हिस्से नहीं मिले थे, इसलिए फिर से दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में तलाशी ली जाएगी।
Edited by Navin Rangiyal