नीमच में पंचायत CEO की दिनदहाड़े किडनैपिंग, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचाया, लिव इन पार्टनर पर शक
मध्यप्रदेश के जावद जनपद पंचायत के सीईओ का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अधिकारी के अपहरण की सूचना मिलने के बाद नीमच पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद नीमच पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। उज्जैन जिले के नागदा में अपराधियों को पकड़ लिया गया है। साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे को बचा लिया गया है। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक अपहरण करने वाले तहसीलदार जगदीश रंधावा और पांच पटवारी हिरासत में हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक मामले में 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक सीईओ आकाश धुर्वे कुछ वर्षों से एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे। बुधवार रात महिला अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंची और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया था।
क्या प्रेम प्रसंग का है मामला : नागदा और नीमच पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए लोगों में एक महिला दिख रही है। अटकलें हैं कि वे जनपद सीईओ का लिव इन पार्टनर है। आरोपियों और पीड़ित अधिकारी को नीमच पुलिस लेकर आ रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासे होंगे।
भाई ने दी सूचना : जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे के अपहरण का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह नीमच शहर की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास से 7-8 अपहरणकर्ता उन्हें जबरन ले गए। घटना की जानकारी उनके भाई ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नीमच कैंट थाना पुलिस सक्रिय हुई और नागदा पुलिस को अलर्ट किया।
क्या कहा पुलिस ने : एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ के भाई की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई। नागदा पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में लिव-इन विवाद के कारण अपहरण की बात सामने आई है। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होगा। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनपुट भाषा