शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Fake Police Officers Raid Five Star Hotel in Mumbai, Flee With Rs 12 Crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (19:40 IST)

12 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल में घुसे थे

12 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल में घुसे थे - Fake Police Officers Raid Five Star Hotel in Mumbai, Flee With Rs 12 Crore
मुंबई। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र स्थित एक होटल से 12 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में शनिवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को तब हुई जब फर्जी पुलिसकर्मियों के रूप में एक गिरोह होटल में घुस गया और छापेमारी के नाम पर वहां से 12 करोड़ रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि यह पुलिस की छापेमारी नहीं, बल्कि लूटपाट की घटना थी।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद मामला दर्ज किया गया और होटल तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस लुटेरों को पकड़ने में सफल रही। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजयुमो नेता पामेला ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, पार्टी के सहयोगियों पर साजिश रचने का लगाया आरोप