गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Virat Kohli Usain Bolt funny conversation goes viral ahead of INDvsPAK ODI World Cup Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (18:58 IST)

INDvsPAK मैच से पहले Virat Kohli ने दिया Usain Bolt को एक मजेदार जवाब

INDvsPAK मैच से पहले Virat Kohli ने दिया Usain Bolt को एक मजेदार जवाब - Virat Kohli Usain Bolt funny conversation goes viral ahead of INDvsPAK ODI World Cup Match
Virat Kohli-Usain Bolt Conversation : विराट कोहली (Virat Kohli) और उसैन बोल्ट (Usain Bolt) दुनिया के दो सबसे बड़े एथलीटों में से हैं और अपने-अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं, एक क्रिकेट में प्रसिद्ध है और दूसरे को व्यापक रूप से अब तक का सबसे महान धावक (Sprinter) माना जाता है।

क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता साझा करने वाली दो टीमों के सबसे बहुप्रतीक्षित मैच, INDvsPAK से पहले, इन दोनों ने भारत बनाम पाकिस्तान ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के लिए शुभकामनाओं के साथ-साथ #PUMADive Challenge के संबंध में सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत की जो कुछ ही देर में वायरल हो गई 
 
उसैन बोल्ट ने ट्विटर पोस्ट कर लिखा कि, "हैलो विराट कोहली, मैंने एक दिन आपकी डाइव देखी. आप पिच पर तेज हो सकते हैं, लेकिन मैं हवा में तेज हूं. आपका अगला मैच देखेंगे. चक्क दे फट्टे." ट्विटर पर किए इस पोस्ट में उसैन बोल्ट ने एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें वो हवा में लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. बोल्ट के इस ट्वीट पर विराट कोहली ने भी कुछ ही मिनटों में जवाब दिया और एक पोस्ट लिखा कि,  "उसैन पाजी! यदि आप देख रहे हैं तो कुछ अतिरिक्त 100 मीटर स्प्रिंट के साथ कल के लिए तैयार हो जाइए."