मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Rustic Pakistani spinners went through intense spot bowling session in Ahemdabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (08:47 IST)

अपनी इस कमजोर कड़ी पर काम कर रहा है पाकिस्तान, गेंदबाजों ने की प्रैक्टिस

अपनी इस कमजोर कड़ी पर काम कर रहा है पाकिस्तान, गेंदबाजों ने की प्रैक्टिस - Rustic Pakistani spinners went through intense spot bowling session in Ahemdabad
INDvsPAK पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और कामचलाऊ लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले गुरुवार को यहां ‘स्पॉट’ गेंदबाजी का अभ्यास किया।

इन तीनों स्पिनर ने मुख्य नेट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की बल्कि उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में ‘स्पॉट’ गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया। पूर्व में कभी इस तरह का अभ्यास किया जाता था लेकिन फिलहाल ऐसा अभ्यास करना खास चलन में नहीं है।

मोर्कल ने छह मीटर और चार मीटर की रेंज के आसपास मार्कर के रूप में प्लास्टिक स्टंप लगाए। दोनों के बीच में उन्होंने लाल प्लास्टिक का कोन (शंकु) रखा और अपने स्पिनरों से सही जगह पर गेंद टप्पा करने को कहा।इन तीनों स्पिनर में शादाब अधिक सटीक नजर आए जबकि नवाज और इफ्तिखार ने या तो बहुत शॉर्ट पिच या फिर ओवर पिच गेंद की।

गौरतलब है कि शादाबा खान 2 मैचों में 16 ओवर फेंक कर 100 रन दे चुके हैं। भारत के खिलाफ वह सिर्फ चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में ही असरकारक रहे थे। वहीं  मोहम्मद नवाज को भी एशिया कप में खासी पिटाई पड़ी थी। यही कारण है कि बाबर आजम इस कमजोरी को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में पहले गेंदबाजी करने पर न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज फीलिप्स को भी 2 विकेट मिल गए थे। पाकिस्तान कप्तान चाहते हैं कि ऐसा हि कुछ इफ्तखार अहमद भी करें।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इसके अलावा क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया।