गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. South africa vs New Zealand match preview, prediction and head to head games SAvsNZ
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (20:02 IST)

विश्व कप में न्यूजीलैंड पड़ा है साउथ अफ्रीका पर भारी

विश्व कप में न्यूजीलैंड पड़ा है साउथ अफ्रीका पर भारी - South africa vs New Zealand match preview, prediction and head to head games SAvsNZ
SAvsNZ Match Preview : ODI World Cup का 32वां मैच New Zealand और South Africa के बीच Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में खेला जाएगा। 
 आंकड़ों के हिसाब से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।
 
NZvsSA Head To Head (ODI World Cup) 
कुल : 8
न्यूजीलैंड जीता: 6
साउथ अफ्रीका जीता: 2
 
ODI World Cup मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए हैं। जिनमें से छह मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीते है है और दो मैच दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली।
 
World Cup Points Table में दोनों टीमें :
 मौजूदा विश्वकप में न्यूजीलैंड चार मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को पांच मैच में जीत मिली है और वह दूसरे स्थान पर है।
 
न्यूजीलैंड की टीम अपने पिछले दो मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार चुकी है। ऐसे में सेमीफाइनल में उन्हें जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा। टीम की गेंदबाजी इन दोनों मैच में अच्छी नहीं रही थी। कल का मुकाबला जितने के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
South Africa इस विश्व कप में अच्छी फार्म में चल रही है। उनके बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) , एडेन मार्करम (Aiden Markram) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 
 
 
 
(वनडे फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका) NZvsSA ODI Cricket 
आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी रहा है।
आंकड़ों के अनुसार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 71 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से न्यूजीलैंड ने 25 मुकाबलों में जीते है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 41 मैच अपने नाम किए हैं। पांच मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
 
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पिछले 10 मैच में 59.65 की औसत से 477 रन बनाए हैं। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के बल्ले से पिछले सात मैच में 326 रन बने हैं। Aiden Markram ने पिछले 10 मैच में 62.44 की औसत से 562 रन बनाए हैं। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने पिछले छह मैच में 14 विकेट झटके हैं। मैट हेनरी के नाम पिछले सात मैच में 13 विकेट है। मार्को जानसन (Marco Jansen) ने पिछले 10 मैच में 20 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर बाहर किया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी