• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. CAB plans to distribute 70,000 'Kohli masks' on Virat Kohli's 35th birthday in eden gardens kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (17:47 IST)

INDvsSA : ईडन गार्डन्स में नज़र आएंगे 70000 कोहली

INDvsSA : ईडन गार्डन्स में नज़र आएंगे 70000 कोहली - CAB plans to distribute 70,000 'Kohli masks' on Virat Kohli's 35th birthday in eden gardens kolkata
Virat Kohli 35th Birthday Special : भारतीय टीम पांच नवंबर को आईसीसी विश्व कप मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70,000 दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मुखौटा (मास्क) लगाकर उनके 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाएंगे।
 
Cricket Association of Bengal (CAB) ने कोहली के जन्मदिन (5 November) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में उनका मास्क बांटने की योजना बनाई है।
इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गए है और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है।
 
मास्क बांटने के अलावा CAB ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है। (Virat Kohli Birthday Cake Cutting in Eden Gardens)

सीएबी के अध्यक्ष जो कि Sourav Ganguly के छोटे भाई भी हैं, Snehasish Ganguly ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें इस पर ICC से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आए। हमारी योजना उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की है।‘‘

Revsportz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पारी के ब्रेक के दौरान आतिशबाजी शो के अलावा कोहली के लिए एक विशेष उपहार की योजना बनाई है।
 
प्रकाशन ने सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के हवाले से कहा “हमने विराट के लिए एक केक का ऑर्डर दिया है, और डिज़ाइन कुछ ऐसा होगा जिसे हर कोई विराट कोहली के साथ पहचानेगा। मैं अभी तक तस्वीरें शेयर नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह एक सरप्राइज हैं '' 
 
“…हम विराट और दर्शकों के लिए पारी के मध्य अंतराल के दौरान एक आतिशबाजी शो की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं। यह उनका जन्मदिन मनाने का हमारा तरीका होगा, और यह कहने का हमारा तरीका होगा कि कोलकाता की पूरी भीड़ इस जश्न का हिस्सा है। हमें पूरा यकीन है कि सदन पूरा भरा रहेगा और स्टैंड में मौजूद हर कोई विराट का प्रशंसक है। यह उन सभी की ओर से एक इशारा है।"
 
सीएबी ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था।