गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. South Africa defeats black caps by 190 runs
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2023 (21:57 IST)

24 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को वनडे विश्वकप में हराया, 190 रनों से मिली जीत

24 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को वनडे विश्वकप में हराया, 190 रनों से मिली जीत - South Africa defeats black caps by 190 runs
NZvsSLदक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व के 32वें मुकाबले में क्विंटन डिकॉक 114 रन और रासी वान दर दुसें 133रन शतकीय प्रहार के बाद केशव महाराज 46 रन पर चार विकेट और मार्को यानसेन 31 रन पर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 35.3 ओवर में 167 रन पर पवेलियन भेजकर 190 रनों से मुकाबला जीत लिया है।दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही अंक तालिका में 12 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को एक पायदान का नुकसान हुआ।

यह 24 सालों में दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत है। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था जब बर्मिंघम में अफ्रीकी टीम ने कीवी टीम को 74 रनों से हराया था। 2003 से लेकर 2019 तक हर बार न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

आज यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे ओवर में दो रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मार्को यानसेन ने रचिन रविंद्र नौ रन को आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इसके बाद तू चल मैन आया की तर्ज पर पवेलियन लौटे रहे। विल यंग 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान टॉम लैथम ने चार रन, डेरिल मिचेल 24 रन, सैंटरन ने सात रन और साउदी सात रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका और पूरी टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने चार,मार्को यानसेन ने तीन, गेराल्ड कोइत्जी ने दो तथा कगिसो रबाडा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले क्विंटन डिकॉक(114) और रासी वान दर दुसें (133) के बीच दूसरे विकेट के लिये 200 रन की साझीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 357 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की रनो से भरपूर पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिली, नतीजन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बवूमा (24) को खेलने में परेशानी नजर आयी। कुछ अच्छी बाउंड्री से दर्शकों की वाहवाही लूट चुके बवूमा हालांकि नौवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने जिनका कैच स्लिप में खड़े मिचेल सैंटनर ने लपका मगर नये बल्लेबाज दुसें के क्रीज पर आते ही रनो की रफ्तार तेज हो गयी।

दुसें और डिकॉक ने कीवी गेंदबाजों को बगैर कोई मौका दिये मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरु कर दिया। खतरनाक रूप ले चुकी इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान टॉम लेथम ने बदल बदल कर गेंदबाजों को लगाया। इस बीच डिकॉक ने 98 के स्ट्राइक रेट से विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया। उनके एक दिवसीय करियर का यह 21वां शतक था। दूसरे छोर में दुसें ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान 118 गेंद खेल कर नौ चौके और पांच छक्के लगाये।

न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने 40वें ओवर में डिकॉक का विकेट लेकर अपनी टीम को राहत पहुंचायी मगर तब तक दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर को ओर बढ़ चली थी। नये बल्लेबाज डेविड मिलर (53) ने तूफानी अंदाज में कीवी गेंदबाजों पर प्रहार किया और मात्र 30 गेंदो में दो चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दुसें टिम साउदी के दूसरे शिकार बने जबकि मिलर का विकेट जिमी नीशम ने उखाड़ा।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े में किया अपनी मूर्ति का अनावरण