गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Mohammad Shami closing in to become Indias most successful bowler in ODI World Cup
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (16:59 IST)

2 मैचों में 9 विकेट, शमी बन सकते हैं विश्वकप के सबसे सफल भारतीय पेसर

2 मैचों में 9 विकेट, शमी बन सकते हैं विश्वकप के सबसे सफल भारतीय पेसर - Mohammad Shami closing in to become Indias most successful bowler in ODI World Cup
सिर्फ 2 मैचों में ही 9 विकेट झटटककर मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती साबित करने पर मजबूर कर दिया । पहले 4 मैचों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हुए और उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद शमी ने विश्वकप में अब तक का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों पर 5 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने भी इतने ही रन देकर इतने ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन तुक्का नहीं था यह उन्होंने लखनऊ में बता दिया। उत्तर प्रदेश के निवासी शमी ने कुल 4 विकेट चटकाए और अपने स्पैल में बहुत कम रन दिए।
अपना तीसरा वनडे विश्वकप खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। अगर वह 5 विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे विश्वकप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने संयुक्त रूप से 44 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी अभी 40 विकेट कुल 3 विश्वकप में ले चुके हैं।
अगर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम शुरुआत से ही मौका देती तो वह इस विश्वकप के भी सबसे सफल गेंदबाजों में होते। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा 16 विकेट के साथ पहले  और जसप्रीत बुमराह 14 विकेटों के साथ दूसरे और शाहीन शाह अफरीदी 13 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
हार्दिक की वापसी के बाद अजेय होगी टीम इंडिया, सूर्या नहीं यह बल्लेबाज होगा बाहर