गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. gautam gambhir called rohit sharma a selfless captain, say he is not obsessed with stats, fans think he is taunting virat kohli
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (14:34 IST)

'शतक के पीछे नहीं भागते रोहित' गौतम गंभीर ने रोहित की आड़ में मारा कोहली को ताना

'शतक के पीछे नहीं भागते रोहित' गौतम गंभीर ने रोहित की आड़ में मारा कोहली को ताना - gautam gambhir called rohit sharma a selfless captain, say he is not obsessed with stats, fans think he is taunting virat kohli
Gautam Gambhir on Rohit Sharma : गौतम गंभीर ने फिर कुछ ऐसी बात कही जिस से विराट कोहली के फेन्स को लग रहा है कि उन्होंने विराट पर एक निशाना साधा है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच ODI World Cup के 29वें मैच मे भारत की शुरुआत काफी धीमी रही थी, एक वक़्त पर उनका स्कोर 40/3 था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी जिम्मेदारी संभाली और भारत को एक डिसेंट स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर 101 गेंदों में 87 रन बनाए।
इस पर गौतम गंभीर, जो कमेंटरी पैनल का भी हिस्सा हैं, ने रोहित शर्मा की तारीफ़ कर उन्हें एक सेल्फलेस कप्तान (Rohit Sharma Selfless Captain) बताते हुए कहा कि वह शतक के पीछे नहीं भागते हैं और एक सेल्फलेस लीडर यही करता है। उनकी यह बात सुनकर कुछ लोगों को लगा कि वे ऐसा कहकर परोक्ष रूप से विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं। (Indirectly Targeting Virat Kohli)
 
गौतम गंभीर ने कहा "रोहित शर्मा के अब तक 40-45 शतक हो गए होते लेकिन वह शतक के पीछे नहीं भागते हैं. वह सेल्फिश नहीं हैं. रोहित आंकड़ों के पीछे नहीं भागते. वह अपनी इनिंग से स्पेशल मैसेज देते हैं और एक लीडर और कप्तान यही करता है.”
 
“‘रोहित शर्मा निस्वार्थ लीडर हैं. वो टीम से जो भी उम्मीद करते हैं, उसे खुद पहले पूरा करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम पॉजिटिव बैटिंग करे तो आपको खुद ऐसा करके उनके लिए एक एग्जांपल सेट करना होगा. आगे से जब लीड करने की बात होती है तो कोई भी पीआर या मार्केटिंग आपको इसमें मदद नहीं करेगी. आपको इसे स्वयं ही करना होगा. रोहित इस विश्व कप में ऐसा कर रहे हैं.’”
 
उन्होंने कहा, “शायद आंकड़े उनके उतने नहीं होंगे. रनों के मामले में वह शायद 10वें नंबर पर हो या 5वें नंबर पर हो. ये मायने नहीं रखता है. लेकिन अगर आप 19 नवंबर को वो ट्रॉफी उठाएंगे तो वो आपका लक्ष्य होना चाहिए. ये देखना जरूरी है कि आपका टारगेट 100 बनाना है या ट्रॉफी उठाना है.”
यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर ने परोक्ष रूप से विराट कोहली पर तंज कसा हो (Gautam Gambhir-Virat Kohli), दरअसल विराट ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां शतक बनाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह शतक बनाना चाहते थे लेकिन वह 5 रन से चूक गए और 95 रन ही बना सके, जिसे कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट ने स्वार्थी पारी तो बताई, लेकिन उन्हें यह नजर नहीं आता दिखा कि उन सभी विराट पारियों ने भारत की जीत में योगदान दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। (Virat to break Sachin Tendulkar Record)

ये भी पढ़ें
केएल राहुल ने जीता बेस्ट फील्डर मेडल, कोच टी दिलीप ने दूसरी बार नवाजा