शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Shubhman Gill ruled out of Afghanistan fixture as the opener gets dischared
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (16:33 IST)

अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, पर अस्पताल से मिली छुट्टी

अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, पर अस्पताल से मिली छुट्टी - Shubhman Gill ruled out of Afghanistan fixture as the opener gets dischared
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले भारत के अगले विश्व कप मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। वह चेन्नई में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।भारतीय टीम सोमवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंची लेकिन बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर रहे गिल टीम के साथ नहीं आए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि गिल अस्वस्थ हैं लेकिन उनकी बीमारी के बारे में नहीं बताया था।बीसीसीआई ने नवीनतम अपडेट में बताया, ‘‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा।’’

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।’’ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इशान किशन ने गिल की जगह ली। भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता। इशान, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोलने में नाकाम रहे जिसके बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने 165 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की।चौबीस साल के गिल पिछले 12 महीने से शानदार फॉर्म में हैं और इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पांच शतक बना चुके हैं।

गिल को अस्पताल से छुट्टी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से रह सकते हैं बाहर

डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें छुट्टी मिल गई है हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है।

गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे।

पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था । वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे और बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए । एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है । उसके रविवार की रात को सारे टेस्ट कराये गए और सोमवार की शाम को उसे छुट्टी मिल गई ।’’

डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है । एक आम आदमी के लिये प्लेटलेट डेढ से साढे चार लाख के बीच में होने चाहिये।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये ।
उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था ,‘‘ मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है । मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये । यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये ।वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा ।’’

संभावना है कि चयनकर्ता उसके कवर को बुला सकते हैं । पहला विकल्प रूतुराज गायकवाड़ होंगे जिन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया था और उन्होंने मोहाली में अर्धशतक बनाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोड़ी नंबर 1, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज ने पहली बार ऐसा कर रचा इतिहास