गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Satviksairaj Reddy and Chirag Shetty becomes the best Shuttler pair across the world
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (16:57 IST)

जोड़ी नंबर 1, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज ने पहली बार ऐसा कर रचा इतिहास

जोड़ी नंबर 1, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज ने पहली बार ऐसा कर रचा इतिहास - Satviksairaj Reddy and Chirag Shetty becomes the best Shuttler pair across the world
Chirag Shetty चिराग शेट्टी-SatvikSairaj Reddy सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बैडमिंटन युगल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।हाल ही में एशियाई खेलों में बैडमिंटन स्पर्धा में इस भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था और इसके साथ ही चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो स्थान ऊपर पहुंच गये है।चिराग-सात्विकसाईराज ने फाइनल में कोरिया गणराज्य के किम वोन्हो-चोई सोलग्यू को सीधे गेमों में हराकर में यह उपलब्धि अपने नाम की है।

इस साल की शुरुआत में, चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 2023 स्विस ओपन में एक साथ अपना पहला ख़िताब जीता था। उन्होंने एशियन चैंपियनशिप दुबई में भी फाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के रेन जियानग्यू और टैन कियांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

वहीं जून में चिराग और सात्विकसाईराज ने 2023 इंडोनेशिया ओपन जीतकर अपना पहला बीडब्ल्युएफ वर्ल्ड सुपर 1000 ख़िताब जीता और इस प्रतियोगिता को जीतने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी बनी थी। इसके बाद उन्होंने 2023 कोरियाई ओपन और 2023 एशियन गेम्स में भी जीत हासिल करते हुए रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल की।

इस बीच, पुरुष एकल वर्ग में एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन एक-एक स्थान नीचे आकर मौजूदा रैंकिंग में क्रमश: आठवें और 15वें स्थान पर हैं। किदांबी श्रीकांत एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं और रैंकिंग में 20वें पायदान पर काबिज़ हैं।
एशियाई खेल 2023 में पदक से चूकने के बावजूद पीवी सिंधु दो स्थान ऊपर पहुंचकर महिला एकल में 13वें स्थान पर हैं। पूर्व विश्व नंबर एक और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने अपनी 54वीं रैंकिंग बरक़रार रखी है।

महिला युगल में, भारत की शीर्ष क्रम की जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली एक स्थान ऊपर पहुंचकर 16वें स्थान पर पहुंच गईं हैं, जबकि मिश्रित युगल जोड़ी रोहन कपूर-सिक्की रेड्डी ने अपनी 38वीं रैंक बरक़रार रखी है।उल्लेखनीय कि प्रकाश पदुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के बाद चिराग-सात्विकसाईराज बीडब्ल्युएफ विश्व रैंकिंग के शिखर पर पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सचिन द्रविड़ से मिला नाम राचिन, विश्वकप डेब्यू पर 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले इस कीवी खिलाड़ी के पिता हैं बेंगलुरु से