मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Shaheen Afridi becomes number one ODI bowler during World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (18:06 IST)

16 वनडे विश्वकप विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी बने दुनिया के नंबर 1 पेसर

16 वनडे विश्वकप विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी बने दुनिया के नंबर 1 पेसर - Shaheen Afridi becomes number one ODI bowler during World Cup
पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।अफरीदी ने सात पायदान की छलांग लगाकर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा।

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत में अफरीदी ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये । इसी मैच में उन्होंने 100वां वनडे विकेट भी लिया। उन्होंने 51 मैचों में इस आंकड़े को छुआ और सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक पूरा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए।

इस विश्व कप में वह सात मैचों में 16 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।भारत के मोहम्मद सिराज रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं।  बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं । भारत के शुभमन गिल दूसरे, रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर है।

हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। भारत के हार्दिक पंड्या एक पायदान गिरकर 11वें स्थान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा 13वें स्थान पर बने हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के लिए खुले सेमी फाइनल के रास्ते, बस करना होगा यह काम