शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan is expelling millions of Afghans
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 1 नवंबर 2023 (11:41 IST)

लाखों अफगानों को निकाल रहा है पाकिस्तान, UN से क्या बोले भारतीय?

लाखों अफगानों को निकाल रहा है पाकिस्तान, UN से क्या बोले भारतीय? - Pakistan is expelling millions of Afghans
Pakistan is expelling millions of Afghans: अमेरिका में भारतीय समुदाय (Indian community) की एक संस्था ने अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान से लाखों अफगान नागरिकों को निकाले जाने की कार्रवाई को रोकने और पाक सरकार के इस कदम की निंदा करने की अपील की है। संस्था ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता रोकने का भी अनुरोध किया है।
 
पाकिस्तान के फैसले की निंदा करते हुए 'फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज' (एफआईआईडीस) ने कहा कि यह अवैध है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
 
एफआईआईडीएस में नीति एवं रणनीति मामलों के प्रमुख खंडेराव कांड ने कहा कि तालिबान के बर्बर शासन से डरकर पलायन करने वाले अफगान शरणार्थियों को सुनियोजित तरीके से जबरन निकालने की पाकिस्तान इस्लामिक गणराज्य की योजना न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक अवैध है, बल्कि इससे भीषण मानवीय संकट भी उत्पन्न हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन के समय से ही यह ज्ञात था कि पाकिस्तान, तालिबान के साथ मिलकर काम करता है, क्योंकि यह अफगानिस्तान पर पकड़ बनाने का उसका छद्म तरीका रहा है। अब पाकिस्तान हताश प्रतीत होता है, क्योंकि तालिबान पर उसकी पकड़ ढीली पड़ गई है।
 
एफआईआईडीएस ने कहा कि पाकिस्तान, अफगान शरणार्थियों के साथ वही करने की कोशिश कर रहा है, जो इससे पहले वह अपने हिन्दू एवं सिख अल्पसंख्यक नागरिकों के साथ कर चुका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, क्यों जहरीली हो रही है हवा?