शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Pakistan have impossible task at hand embattled England aim Champions Trophy berth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (15:07 IST)

सेमीफाइनल या फिर चैंपियन्स ट्रॉफी का टिकट, पाक बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में दांव पर बहुत कुछ

सेमीफाइनल या फिर चैंपियन्स ट्रॉफी का टिकट, पाक बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में दांव पर बहुत कुछ - Pakistan have impossible task at hand embattled England aim Champions Trophy berth
ENGvsPAK न्यूजीलैंड की गुरूवार को यहां श्रीलंका पर 160 गेंद रहते पांच विकेट की जीत के बाद पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए असंभव स्थिति में पहुंच गया है।

पाकिस्तान की इंग्लैंड और अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत ही न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने से रोक सकती है।भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया पहले ही अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुके हैं। श्रीलंका पर जीत के साथ न्यूजीलैंड का नॉकआउट में स्थान लगभग निश्चित हो गया है।

पाकिस्तान अभी आठ अंक से तालिका में पांचवें स्थान पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाये रखने के लिए शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ उसे पहले बल्लेबाजी करने के बाद 287 रन से जीत हासिल करनी होगी।पर लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे 284 गेंद (47 ओवर से ज्यादा) रहते जीत हासिल करनी होगी।

सभी समीकरण पाकिस्तान के खिलाफ दिख रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड के 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने की उम्मीद है।दूसरा सेमीफाइनल पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत की उम्मीद

पाकिस्तान को विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में लगभग असंभव अंतर के साथ चमत्कारिक जीत दर्ज करनी होगी जबकि इंग्लैंड की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने पर लगी होंगी।

श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर न्यूजीलैंड का रनरेट काफी बेहतर हो गया है जिससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया। 1992 की चैम्पियन पाकिस्तान को अब असंभव से अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा।

न्यूजीलैंड का नेट रनरेट इस समय प्लस 0 . 743 है जबकि पाकिस्तान का प्लस 0 . 036 है। बाबर आजम की टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर करीब 287 रन से जीतना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी जो नामुमकिन सा है।

गत चैम्पियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन उसका लक्ष्य शीर्ष आठ में रहकर 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करना है।इसके लिये बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड में चौतरफा मुकाबला है।आखिरी मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हराकर इंग्लैंड ने खोया आत्मविश्वास हासिल किया है और अब वह सातवें स्थान पर है । पाकिस्तान को हराने से उसकी जगह पक्की हो जायेगी क्योंकि बांग्लादेश और नीदरलैंड को क्रमश: आस्ट्रेलिया और भारत से खेलना है।

इस विश्व कप में पाकिस्तान अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन आखिरी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाई है।ईडन गार्डंस पर दो मैच खेल चुकी पाकिस्तानी टीम को हालात की बेहतर जानकारी है। लेकिन उसे शीर्ष पांच बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले फखर जमां का पांच मैचों से बाहर रहना रहस्य बना हुआ है। उन्होंने बाबर के साथ 141 गेंद में 194 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई थी।

दूसरी ओर लगातार पांच मैच हारकर इंग्लैंड का विश्व कप बरकरार रहने का सपना टूट गया। बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और शाहीन शाह अफरीदी तथा हसन रऊफ से उनकी जंग देखने लायक होगी।

स्टोक्स ने पिछले दो मैचों में अर्धशतक और शतक जमाया। उनके लिये 300 से अधिक रन बना चुके एकमात्र बल्लेबआज मलान ने हमेशा अच्छी शुरूआत दी है। इंग्लैंड को जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। वोक्स और डेविड विली के रूप में इंग्लैंड के पास दो शानदार तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के फखर और बाबर के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।स्पिनरों की मददगार पिच पर मोईन अली और आदिल रशीद पर भी नजरें होंगी।(भाषा)

टीमें :

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

मैच का समय : दोपहर दो बजे से।
ये भी पढ़ें
बाहरी साजिश है श्रीलंका क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो का कारण, चयनकर्ता ने दिया अटपटा सा बयान