गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. BCCI to release final set of tickets for knockout matches of odi world cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (15:27 IST)

विश्व कप नॉकआउट के टिकटों की बिक्री आज रात से

विश्व कप नॉकआउट के टिकटों की बिक्री आज रात से - BCCI to release final set of tickets for knockout matches of odi world cup
World Cup Semi Final Final Tickets : आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों के अंतिम सेट की बिक्री गुरुवार रात को होगी। 
 
विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ विश्व कप के तीनों अहम मैचों पहला सेमीफाइनल (15 नवंबर), दूसरा सेमीफाइनल (16 नवंबर) और 19 नवंबर को होने वाले  फाइनल के टिकट नौ नवंबर को रात आठ बजे आधिकारिक टिकट वेबसाइट ‘टिकट्स डॉट क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम Cricketworldcup.com पर उपलब्ध होंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप के जादू और रोमांच का अनुभव करने और एक नए चैंपियन की ताजपोशी को व्यक्तिगत रूप से देखने के इच्छुक क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आखिरी मौका होगा।’’
India, Australia और South Africa सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। चौथे स्थान के लिए के लिए New Zealand, Pakistan और Afghanistan के बीच मुकाबला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गोल्फ का अनुभव मैक्सवेल को आया बहुत काम