INDvsNZ मैच में बारिश का आना थी आम बात, आज कोहरे ने रोका खेल
INDvsNZ भारत न्यूजीलैंड मैच में बारिश बाधा कई बार बनी है लेकिन यह पहली बार हुआ है जब घने कोहरे के कारण मैच को रोकना पड़ा। धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेटों के नुकसान पर 274 रन बनाए।
इसके बाद सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की खासकर रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट से डरे नहीं और उनकी गेंदो पर छक्के जड़े। हालांकि वह पचास रन नहीं बना सके और पिछले विश्वकप के हीरो रहे लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हो गए और बोल्ड हो गए।
इसके कुछ ही देर बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। थर्ड मैन पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शुभमन ने मैट हैनरी को अपना शिकार बना लिया।
इसके बाद कोहरा आता जाता रहा लेकिन क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर बीच बीच में चौका लगाते रहे। ऐसे में अंपायर बीच बीच में बातचीत करते रहे कि मैच को रोका जाए या नहीं।
लेकिन भारत ने 15.4 ओवर में जैसे ही 100 रनों का आंकड़ा छुका स्थिति ज्यादा खराब हुई और घने कोहरे के कारण खेल रोकना पड़ा। विराट कोहली 7 और श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लगभग 15 मिनट के बाद हालांकि कोहरा हटने के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया। खेल रोकने जाने के समय भारत को जीत के लिए 34.2 ओवर में 174 रन की दरकार थी। श्रेयस अय्यर 21 जबकि विराट कोहली सात रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 46 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। दोनों को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने आउट किया।न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले डेरिल मिशेल के 130 और रचिन रविंद्र के 75 रन और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 159 रन की साझेदारी से 273 रन बनाए थे।