गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. India won the toss and elected to field against Newzealand
Written By
Last Updated : रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (14:20 IST)

INDvsNZ भारत ने टॉस जीतकर धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

INDvsNZ भारत ने टॉस जीतकर धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - India won the toss and elected to field against Newzealand
INDvsNZ वनडे विश्वकप के महामुकाबले में भारत ने धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजीचुनने का फैसला किया। गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का सफर खासा अच्छा रहा है और 4 मैचों के साथ दोनों ही टीमें अविजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड साल 2016 में इस मैदान पर भिड़ी थी जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हराया था। वहीं आमने सामने की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत 5 बार हराय है और भारत को 3 बार जीत मिली है। एक मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था।

टीम में बदलाव की बात करें तो भारत ने दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को बुलाया गया है। न्यूजीलैंड के स्थायी कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी बाहर बैठे हैं और कप्तानी कीपर टॉम लेथम के पास ही रहेगी।

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि कल अभ्यास में हमने देखा था कि यहां ओस जल्दी पड़ने लगती है। पिच अच्छी दिख रही है। हार्दिक चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं और शार्दुल भी टीम से बाहर हैं। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को एकादश में शामिल किया गया है।

वही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते। पिच अच्छी है और हम जानते हैं कि ओस पड़ेगी। सबसे जरूरी बात है कि हमें बेहतर खेलना होगा। हम एक नए मैदान में हैं हमें नई परिस्थितियों से जल्दी से जल्दी तालमेल बैठाना होगा। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतीय टीम:-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड टीम:-डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन,मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें
चेपक की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनरों से सतर्क रहना होगा पाकिस्तान को