गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Newzealand won the toss and elects to field first against Australia
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (10:00 IST)

धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी - Newzealand won the toss and elects to field first against Australia
AUSvsNZ आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। मार्क चैपमैन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मुकाबले में एक बदलाव किया है, कैमरुन ग्रीन की जगह पर ट्रैविस हेड को टीम में शामिल किया गया है।

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को अब तक खेले गये पांच मैचों में सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

टीमे इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया - ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड।

न्यूज़ीलैंड - डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फ़र्गयुसन, ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें
111 पदक जीतकर भारतीय पैरा एथलीट्स ने Asian Para Games में रचा इतिहास