INDvsAFGकप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये।शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़।
शाहिदी ने जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये वही ओमरजई ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खिलाफ आसानी से छक्के जड़े।जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (22) ने दूसरे और चौथे ओवर में सिराज के खिलाफ तीन चौके जड़ें तो वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज (21) ने भी इस गेंदबाज के खिलाफ पारी के छठे ओवर में दो चौके लगाये।दूसरे छोर से शानदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने जदरान को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।
हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर में गुरबाज को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलायी। हार्दिक की बाउंसर को गुरबाज फाइनलेग बाउंड्री के पास खड़े शारदुल के हाथों में खेल बैठे। अगले ओवर में शारदुल ने रहमत शाह (16) को पगबाधा कर दिया। जिससे अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन से तीन विकेट पर 63 रन हो गया।
इसके बाद शाहिदी और ओमरजई ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अगले कुछ ओवर में रक्षात्मक नीति अपनायी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा में 16वें ओवर के बाद दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद थमाई। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने शुरुआत में किफायती गेंदबाजी की। 22वें ओवर में पांच क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के घेरे से बाहर रखने पर जडेजा की गेंद को नो बॉल करार दिया गया लेकिन हशमतुल्लाह शाहिदी इसका फायदा नहीं उठा सके। इसी ओवर में गेंद शाहिदी के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चार रन के लिए गयी जो 13वें ओवर के बाद टीम का पहला चौका था।
अफगानिस्तान ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिदी के एक रन के साथ रनों का सैंकड़ा पूरा किया। ओमरजई ने अगले ओवर में कुलदीप के ओवर में दो छक्के जड़कर शाहिदी के साथ 70 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। उन्होंने इसके बाद जडेजा पर अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाया।तीसवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये सिराज फिर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। शाहिदी ने भी बुमराह और सिराज पर चौके के साथ टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
ओमरजई ने 32वें ओवर में 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवर में ओमरजई और शाहिदी ने शतकीय साझेदारी पूरी की। अफगानिस्तान के कप्तान ने इसके बाद हार्दिक पर चौके से 58 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया।
ओमरजई ने कुलदीप के दूसरे स्पैल में छक्के से स्वागत किया लेकिन हार्दिक ने 35वें ओवर में चौका खाने के बाद उन्हें बोल्ड कर चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी को तोड़ा। यह विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए अफगानिस्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारतीय गेंदबाज इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाने में सफल रहे। इस बीच अफगानिस्तान ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे किये। शाहिदी ने शारदुल और सिराज पर चौके जड़े लेकिन कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान को पगबाधा कर मैच में भारतीय टीम की वापसी करायी।
बुमराह ने इसके बाद 45वें ओवर में नजीबुल्लाह जदरान (दो) और मोहम्मद नबी (19) को चलता कर टीम को दोहरी सफलता दिलायी। मुजीब उर रहमान (नाबाद 10) ने हालांकि उनके अगल ओवर में लगातार गेंदों पर चौके जड़े तो वहीं राशिद खान (16) ने सिराज पर चौका और छक्का मार कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।
बुमराह की धीमी बाउंसर पर कुलदीप ने शानदार कैच लपककर राशिद की पारी का अंत किया।इसके बाद नवीन उल हक (नाबाद नौ) के मैदान पर उतरते ही दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे। नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विवाद हुआ था।मुजीब और नवीन हालांकि टीम को 270 के स्कोर के पार ले जाने में सफल रहे।
(भाषा)