• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Palestine rolls back from Madreca Cup in Malasiya
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (15:57 IST)

फिलिस्तीन नहीं खेलेगा भारत समेत इन देशों के साथ, इस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट से हटा

फिलिस्तीन नहीं खेलेगा भारत समेत इन देशों के साथ, इस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट से हटा - Palestine rolls back from Madreca Cup in Malasiya
फिलिस्‍तीन के हटने के बाद 13 अक्टूबर से यहां होने वाला मर्डेका कप फुटबॉल टूर्नामेंट तीन टीम के नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें भारत, ताजिकिस्तान और मेजबान मलेशिया की टीम हिस्सा लेंगी। विज्ञप्ति के अनुसार फिलिस्‍तीन के अंतिम समय में प्रतियोगिता से हटने के बाद मलेशिया फुटबॉल संघ (AFM) ने मंगलवार को कार्यक्रम में बदलाव किया।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार भारत 90 हजार दर्शकों की क्षमता वाले बुकित जलील स्टेडियम में यहां 13 अक्टूबर को मलेशिया से भिड़ेगा और इस मुकाबले का विजेता 17 अक्टूबर को फाइनल में ताजिकिस्तान से खेलेगा। एफएएम ने बयान में कहा, ‘‘फिलिस्‍तीन की टीम के हटने के बाद आज सुबह भारत और ताजिकिस्तान के टीम प्रबंधन के साथ 2023 इंडिपेंडेंस कप (मर्डेका कप) के आयोजक के रूप में एफएएम की विशेष बैठक में समय की कमी को ध्यान में रखते हुए प्रारूप में बदलाव सबसे अच्छा समाधान निकला।’’

तेज बारिश के बीच भारत और ताजिकिस्तान की टीम सोमवार को यहां पहुंची और दोनों को एक ही होटल में रखा गया है। भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा, ‘‘मैं यहां पहले भी एक बार खेल चुका हूं और मुझे अब भी स्टेडियम याद है, यह पूरा भरा हुआ था।’’

भारतीय डिफेंडर सुभाशीष बोस ने कहा कि मलेशिया और ताजिकिस्तान दोनों के खिलाफ मुकाबले से टीम को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

बोस ने कहा, ‘‘ये कुछ अच्छी टीमों के खिलाफ कठिन मैच होंगे और मुझे लगता है कि ये हमें एशियाई कप और विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी में काफी मदद करेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मलेशिया एक बहुत अच्छी टीम है और हाल ही में उसने कुछ अच्छे नतीजे दिए हैं। हर कोई उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अब अगला मिशन ओलंपिक के लिए कमर कस लीजिए'