गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. India and Pakistan to miss lad Shubhman Gill and Naseem Shah respectively
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (16:15 IST)

भारत अपने बेस्ट बल्लेबाज तो पाक अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना खेलेगा विश्वकप मैच

भारत अपने बेस्ट बल्लेबाज तो पाक अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना खेलेगा विश्वकप मैच - India and Pakistan to miss lad Shubhman Gill and Naseem Shah respectively
INDvsPAKअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की चर्चा जोरों पर है। दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाकर यह मैच जीतना चाहती है। लेकिन भारत अपने बेस्ट बल्लेबाज और पाकिस्तान अपने बेस्ट गेंदबाज के बिना इस मैदान में उतरेगा।

भारत के खिलाफ नसीम शाहको मिस करेंगें पाकिस्तानी फैंस और टीम मेट

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि नसीम शाह की गैर मौजूदगी में हसन अली नयी गेंद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं है।पीएसएल की लाहौर कलंदर्स टीम के तेज गेंदबाजी कोच आकिब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में हारिस रऊफ को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

आकिब ने बातचीत में कहा ,‘‘ अगर नयी गेंद को देखें तो पिछले 12 महीने में उन्होंने किसी को तैयार नहीं किया है। चयनकर्ताओं को पता ही नहीं था कि नसीम के नहीं होने पर नयी गेंद से तीसरा विकल्प कौन होगा। उन्होंने एशिया कप के दौरान किसी को नहीं आजमाया।’’

पाकिस्तान ने विश्व कप के पहले मैच में नीदरलैंड को और फिर श्रीलंका को हराया लेकिन दूसरे मैच में 344 रन दे डाले।विश्व कप 1992 विजेता आकिब ने कहा ,‘‘ हसन अली के रिकॉर्ड को देखें तो नयी गेंद से वह प्रभावी नहीं रहा है। अगर शाहीन शाह अफरीदी फॉर्म में नहीं है तो दिक्कत आ सकती है।’’

हसन ने श्रीलंका के खिलाफ दस ओवर में 71 रन दिये लेकिन चार विकेट चटकाये।आकिब ने कहा ,‘‘ एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज शाहीन की गेंदों को खेलने से बच रहे थे। उसका रसूख ऐसा है। पाकिस्तान की गेंदबाजी को इसकी कमी खल रही है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हारिस तीसरे गेंदबाज के रूप में बेहतरीन है। अपनी रफ्तार से वह बीच के और डैथ ओवरों में रनों पर अंकुश लगा सकता है । दबाव के हालात में वह टीम को मैच में लौटा सकता है।’’

आकिब ने कहा कि भारत के मैदानों पर अब रिवर्स स्विंग लेना आसान नहीं है।उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय मैदानों के हालात अब बदल गए हैं। नये स्टेडियम हरे भरे हें और ऐसे हालात में रिवर्स स्विंग लेना आसान नहीं है।’’

गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचें शुभमन गिल, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध

डेंगू  बुखार से उबर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचें लेकिन उनका शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में खेलना संदिग्ध है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘ गिल का स्वास्थ्य अच्छा है और वह आज चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह गुरुवार को मोटेरा में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं। उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है लेकिन अभी यह वास्तव में सुनिश्चित नहीं है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं। ’’

गिल अस्वस्थ होने के कारण विश्व कप के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए। पिछले सप्ताह उनके प्लेटलेट्स 70000 तक गिर गए थे और उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उन्हें हालांकि 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अच्छी फिटनेस होने के कारण गिल के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना है लेकिन डेंगू बुखार में शरीर काफी कमजोर हो जाता है और ऐसे में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होकर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
7 जीतों की कहानी, वनडे विश्वकप में कैसे हर बार पाक पर बीस रही टीम इंडिया