• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Glenn Phillips feels nothing to panic for kiwis in the run up to semis
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (17:26 IST)

'हम होंगे कामयाब', सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के फैंस को दिया ऑलराउंडर ने दिलासा

'हम होंगे कामयाब', सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के फैंस को दिया ऑलराउंडर ने दिलासा - Glenn Phillips feels nothing to panic for kiwis in the run up to semis
विश्व कप के दौरान कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बीच लगातार तीसरी हार का सामना करने वाले न्यूजीलैंड के हरफनमौला ग्लेन फिलिप्स को उम्मीद है कि उनकी टीम दो और जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी।टूर्नामेंट में लगातार चार जीत के साथ अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू करने वाले न्यूजीलैंड को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 190 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई।

इस मुकाबले में 50 गेंद में 60 रन बनाने वाले फिलिप्स ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ दो जीत दूर है। इन दो जीत से हम तीसरे या चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगर हम अपनी बुनियादी चीजों पर कायम रहें, जिससे हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।’’

न्यूजीलैंड को अब बचे हुए दो मैचों में पाकिस्तान (4 नवंबर) और श्रीलंका (9 नवंबर) का सामना करना है।बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम में सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
फिलिप्स ने कहा, ‘‘ हम मैदान पर चीजों को संतुलित रखने की कोशिश करते हैं। हम बहुत ज्यादा निराशा या अत्यधिक जश्न नहीं मनाते है। ऐसे में मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपनी चीजों को सरल रखते हुए आगे बढ़ने के बारे में है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
वानखेड़े पर भारत ने लंका के खिलाफ बनाए 357 रन, 3 सैकड़े नहीं बन पाए