पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कई खिलाड़ियों के चोटों से परेशान न्यूजीलैंड ने गुरुवार को विश्व कप टीम में लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल करने की घोषणा की।
इस अहम मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी की उपलब्धता पर संदेह के बीच 28 वर्षीय छह फीट आठ इंच लंबे जैमीसन गुरुवार देर रात बेंगलुरु पहुंचेगें। न्यूजीलैंड को शनिवार को बेंगलुरु में पाकिस्तान का सामना करना है।
टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मैचों से पहले दो तेज गेंदबाजों के साथ पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने से न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल स्थिति में है।
नियमित कप्तान केन विलियमसन (अंगूठा), लॉकी फर्ग्यूसन (टखना) और मार्क चैपमैन (पैर की मांसपेशियों) पहले से ही चोटों से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में हेनरी और जेम्स नीशम भी चोटिल हो गये।हेनरी की दाहिनी हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) के स्कैन के नतीजों के इंतजार के बीच न्यूजीलैंड को जैमीसन को भारत बुलाने पर विवश होना पड़ा। जैमीसन पहले भी टीम में टिम साउदी के विकल्प के तौर पर थे।
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा, मैट (हेनरी) की चोट की गंभीरता और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कम समय के बीच हम शनिवार के मैच के लिए टीम में गेंदबाज कम होने का जोखिम नहीं उठा सकते है।
उन्होंने कहा, मैट ने पिछले दो विश्व कप चक्र में एकदिवसीय क्रिकेट में हमारे लिए विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है, इसलिए हम आज स्कैन परिणामों का अकलन करेंगे।
स्टीड ने कहा कि जैमीसन भारत लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने कहा, जैमीसन आज भारत पहुंच जायेगा और हम टीम में उसका वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। वह शुक्रवार को हमारे साथ इस सोच से अभ्यास करेगा कि शनिवार के मैच के लिए उपलब्ध रहे।
चोटों के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा: टॉम लैथमन्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बुधवार को यहां कहा कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनकी टीम को विश्व कप में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
न्यूजीलैंड को बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के हाथों 190 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार तीसरी हार है। इससे उसकी टीम की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं। इस तरह से 15 सदस्यों की टीम में उसके केवल 10 खिलाड़ी ही फिट हैं। लैथम ने मैच के बाद कहा,खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण हमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। हमें इस पर तुरंत ही विचार करके आगे के बारे में फैसला करना होगा। हमारी टीम रातों-रात खराब टीम नहीं बनी है।
उन्होंने मैच के बारे में कहा,हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। उस साझेदारी (क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन के बीच) के बाद हम दबाव में थे। यह एक बड़ा स्कोर था। हमें बड़ी साझेदारियां निभाने की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश थे।उन्होंने कहा,हमने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया तथा चुनौती का डटकर सामना किया। गेंदबाजी में हम शुरू से ही दबाव बनाने में सफल रहे।
(भाषा)