रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Ben Stokes maiden ton in ODI World CUp 2023 takes England past three hundred against Dutch
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 नवंबर 2023 (18:41 IST)

बेन स्टोक्स ने जड़ा वनडे विश्वकप 2023 का पहला शतक, नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड पहुंचा 300 पार

बेन स्टोक्स ने जड़ा वनडे विश्वकप 2023 का पहला शतक, नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड पहुंचा 300 पार - Ben Stokes maiden ton in ODI World CUp 2023 takes England past three hundred against Dutch
इंग्लैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के 40वें मुकाबले में बेन स्टोक्स की 108 रन की शतकीय और डेविड मलान 87 तथा डेविड विली 51 रन की अर्धशतकीय पारी बदौलत नीदरलैंड्स को 340 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 15 रन दत्त की गेंद पर मीकरेन के हाथों लपके गये। इसके बाद मलान ने जो रूट के साथ पारी को संभाला। 20 ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट 28 रन को वैन बीक ने बोल्ड कर चलता कर दिया।

22वें ओवर में एडवर्ड्स/वैन बीक ने सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 87 रन पर रन आउट कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। उसके बाद हैरी ब्रूक 11 और कप्तान जोस बटलर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोईन अली चार को दत्त ने डलीडे के हाथों कैच आउट कराया। आठवें विकेट के रूप में क्रिस वोक्स 51 रन को डलीडे ने एडवड्रस के हाथों कैच आउट कराया।

डेविड विली छह रन का कैच डलीडे की गेंद पर एंगलब्रेक्ट ने लपका। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट 339 रन बनाये।नीदरलैंड की ओर से डलीडे ने तीन विकेट लिए। आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। पॉल वैन मीकरेन को एक विकेट मिला।(एजेंसी)

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच बुधवार को खेले गये आईसीसी विश्वकप के 40वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

इंग्लैंड बल्लेबाजी..

खिलाड़ी.........................................................रन
जॉनी बेयरस्टो कैच मीकरेन बोल्ड दत्त...................15
डेविड मलान रन आउट एडवर्ड्स/वैन बीक............87
जो रूट बोल्ड वैन बीक......................................28
बेन स्टोक्स कैच एंगलब्रेक्ट बोल्ड वैन बीक............108
हैरी ब्रूक कैच ऐकरमैन बोल्ड डीलीडे.....................11
जॉस बटलर कैच तेजा बोल्ड मीकरेन.....................05
मोईन अली कैच डलीडे बोल्ड दत्त........................04
क्रिस वोक्स कैच एडवर्ड्स बोल्ड डी लीडे...............51
डेविड विली कैच एंगलबेक्ट बोल्ड डी लीडे ............06
गस एटकिंसन नाबाद..........................................02
आदिल रशीद नाबाद..........................................01
अतिरिक्त ..........................................21 रन

कुल 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन

विकेट पतन: 1-48, 2-133, 3-139, 4-164 , 5-178, 6-192, 7-321, 8-327, 9-334

नीदलैंड्स गेंदबाजी...

खिलाड़ी...........................ओवर...मेडन...रन...विकेट
आर्यन दत्त..........................10......0......67....2
लोगन वैन बीक...................10......0......88....2
पॉल वैन मीकरेन..................10.....0......57....1
बास डी लीडे.......................10.....0......74....3
रुलोफ वैन डर मेरवे..............3......0......22....0
कॉलिन ऐकरमैन...................7.......0......31....0


ये भी पढ़ें
39 साल के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान