• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australia sends England packing from marquee tournament with a 33 runs triumph
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (22:55 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों से इंग्लैंड को हराकर किया वनडे विश्वकप से बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों से इंग्लैंड को हराकर किया वनडे विश्वकप से बाहर - Australia sends England packing from marquee tournament with a 33 runs triumph
AUSvsENG मार्नस लाबुशेन (71) की शानदार पारी के बाद एडम जम्पा (21 रन पर तीन विकेट) के अलावा तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से आस्ट्रेलिया ने शनिवार को इंग्लैंड को 33 रन से एक और हार झेलने पर मजबूर कर दिया। 2019 के विश्व कप विजेता की सात मैचों में यह छठवीं हार थी जिससे उसका स्थान अंतिम पायदान पर हो गया है।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 286 रन बनाये जिसके जवाब में गत विजेता इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जान माने जाने वाले जो रूट (13) का बल्ला आज भी नहीं चला जबकि सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने आज जीत का जज्बा दिखाया। डेविड मलान (50) और बेन स्टोक्स (64) ने विकेट पर टिक कर अर्धशतकीय पारी खेली जबकि बाद में मोइन अली (42) और क्रिस वोक्स (32) ने अपेक्षाकृत तेजी से रन बटोर कर लक्ष्य का पीछा करने का भरपूर प्रयास किया मगर नियमित अंतराल पर विकेटों के पतन से लक्ष्य दूर होता चला गया जो अंतत: हार का कारक बना।

इंग्लैंड की पारी को कम स्कोर पर समेटने में एडम जम्पा की भूमिका अहम रही जिन्होने न सिर्फ रनो की गति पर अंकुश लगाया बल्कि अपनी टीम के लिये सर्वाधिक तीन विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल स्टार्क,जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो दो विकेट चटका कर इंग्लैंड के मनोबल को पूरी तरह तोड़ दिया।

इससे पहले स्टीव स्मिथ (44),मार्नस लाबुशेन (71) और कैमरन ग्रीन (47) की टिकाऊ पारियों के बावजूद आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 49.3 ओवर में 286 रनों पर ढेर हो गयी। आस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में क्रिस वोक्स (54 रन पर चार विकेट) और आदिल रशीद (38 रन पर दो विकेट) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अनुशासित गेंदबाजी का मुजाहिरा किया जिसके चलते कंगारू बल्लेबाजों को खुल कर खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वोक्स ने डेविड वार्नर (15) और ट्रेविस हेड (11) की सलामी जोड़ी को जल्द विदा कर आस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी। हालांकि स्मिथ और लाबुशेन ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। स्मिथ आदिल रशीद की फिरकी को उड़ाने के प्रयास में थर्ड मैन पर खडे मोइन अली को कैच थमा बैठे। नये बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (3) भी रशीद का शिकार बने।

खतरनाक साबित हो रहे लाबुशेन को मार्क वुड ने पगबाधा आउट किया। कैमरन ग्रीन का साथ देने आये मार्कस स्टॉयनिस (35) ने टीम के स्कोर को 241 पर पहुंचाया। कप्तान पैट कमिंस (10) और मिचेल स्टार्क (10) रनो की रफ्तार बढाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि एडम जम्पा ने आखिरी ओवरो में चार चौको की मदद से 29 महत्वपूर्ण रन जोड़े।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी