गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Afghanistan scores the biggest score against Australia of thier world cup history
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (18:22 IST)

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपने वनडे विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपने वनडे विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर - Afghanistan scores the biggest score against Australia of thier world cup history
AFGvsAUS अफगानिस्तान ने इब्राहिम जदरान नाबाद 129 रनों की शतकीय पारी और राशिद खान के अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ नाबाद 35 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्वकप के 39वें मुकाबले में मंगलवार को 292 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।यह अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी है।

आज यहां वानखेडे स्‍टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 291 को स्कोर खड़ा किया। रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की सलामी जोड़ी ने अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

आठवें ओवर की छठी गेंद पर हेजवुड ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराकर रहमानउल्लाह गुरबाज 21 रन को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जदरान और रहमत शाह की जोड़ी ने दूसरी विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। रहमत शाह 30 रन को 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने हेजवुड के हाथों कैच आउट कराया।

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 38 ओवर में कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी 26 रन के रूप में गिरा। उन्हें स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजमतउल्लाह उमरजई 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जम्पा की गेंद पर मैक्सवेल ने कैच आउट किया। मोहम्मद नबी 12 के रूप में पांचवा विकेट गिरा। उन्हें हेजलवुड ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राशिद खान ने जदरान के साथ अंतिम साढ़े चार ओवरों में 58 रन ठोक डाले। खान ने 18 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को आउट करने और रनों पर रोक लगाने के लिए मैदान में सात गेंदबाजों को उतरना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने दो विकेट लिये। वहीं ऐडम जम्पा,ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
ग्लेन मैक्सवेल के करिश्माई दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर हैरतअंगेज जीत