• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 Indo-Pak match Manchester
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (17:26 IST)

क्रिकेट की दीवानगी : भारत-पाकिस्तान का हाईवॉल्टेज मुकाबला, चौंका देगा दर्शकों की संख्या का आंकड़ा

क्रिकेट की दीवानगी : भारत-पाकिस्तान का हाईवॉल्टेज मुकाबला, चौंका देगा दर्शकों की संख्या का आंकड़ा - World Cup 2019 Indo-Pak match Manchester
नई दिल्ली। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले को दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए कुल 7 लाख 50 हजार लोगों के अनुरोध आए थे। हालांकि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में कुल 23000 लोगों के ही बैठने की क्षमता है। भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 89 रन से जीता था।
क्रिकेट के इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पिछले कई वर्षों टूटे पड़े हैं और उनके बीच आईसीसी टूर्नामेंटों में ही मुकाबला हो पाता है। यही वजह है कि इस मैच को देखने का जुनून हदें पार जाता है। 
 
भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए मुकाबले को दुनियाभर में 50 करोड़ लोगों ने देखा था।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच का ताजा हाल