• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Third time match abandoned without a ball in world cup history
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (13:18 IST)

विश्वकप क्रिकेट इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मैच बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया

विश्वकप क्रिकेट इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मैच बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया - Third time match abandoned without a ball in world cup history
ब्रिस्टल। इंग्लैंड में बारिश ने आईसीसी विश्व कप में 1 मैच की बलि ले ली और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच शुक्रवार का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था लेकिन खेल शुरू हो जाने के बाद श्रीलंका ने मुकाबला जीत लिया था।इस विश्व कप में यह पहला मैच है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है।
ऐसा नहीं है कि इस मैच से पहले बिना कोई गेंद फेंके रद्द नहीं हुआ है। लेकिन विश्वकप में ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ है (पाक-लंका मैच मिलाकर)। आइए डालते हैं नजर कब कब ऐसा हुआ।
 
विश्वकप 2015 
21 फरवरी को खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश खेला जाना था। लेकिन तेज बारिश के चलते यह मैच हो न सका। मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को 1-1 अंक बांट दिए गए। 
 
विश्वकप 1979
ऐसा पहली बार हुआ जब 3 दिन इंतजार करने के बाद भी बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द कर दिया गया। वेस्टइंडीज और श्रीलंका का मैच 13 जून को होना था पर दो रिजर्व डे 14 और 15 जून को भी बारिश के चलते खेल नहीं चालू हो सका अंत में मैच रद्द करना पड़ा। वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल