बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sri Lankan coach Chandika Hathurisingha
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2019 (09:56 IST)

श्रीलंकाई कोच ने चेताया, बोले दक्षिण अफ्रीका अब भी खतरनाक टीम...

श्रीलंकाई कोच ने चेताया, बोले दक्षिण अफ्रीका अब भी खतरनाक टीम... - Sri Lankan coach Chandika Hathurisingha
चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन)। श्रीलंकाई कोच चंडिका हाथुरिसिंघा ने चेताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी खतरनाक साबित हो सकती है। खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत से विश्व कप में अपने अभियान को जीवंत किया है।

हाथुरिसिंघा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, जब आपके ऊपर क्वालीफाई करने का दबाव हो तो दूसरी टीम आप पर हावी हो सकती है और जब उनके ऊपर कोई दबाव नहीं हो। ऐसे में विपक्षी टीम पलटवार कर सकती है, आपको नहीं पता कुछ भी हो सकता है। वह जीत के साथ घर लौटना चाहेगी।

उन्होंने कहा, हमें लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है क्योंकि हम 2 जीत दर्ज कर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छी जीत हासिल की। हालांकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेले थे।
ये भी पढ़ें
भुल्लर 68 की शुरुआत से संयुक्त 11वें स्थान पर